• Thursday, 11 September 2025
3 करोड़ 32 लाख से होने वाले तालाब की खुदाई में डीएम ने पकड़ी गड़बड़ी, स्कूल में भी शिक्षक मिले गायब

3 करोड़ 32 लाख से होने वाले तालाब की खुदाई में डीएम ने पकड़ी गड़बड़ी, स्कूल में भी शिक्षक मिले गायब

stmarysbarbigha.edu.in/

करोड़ 32 लाख से होने वाले तालाब की खुदाई में डीएम ने पकड़ी गड़बड़ी, स्कूल में भी शिक्षक मिले गायब

शेखपुरा

शेखपुरा जिला अधिकारी लगातार सुर्खियों में है। वह विभिन्न योजनाओं, स्कूलों अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और कई गड़बड़ियां सामने आ रही है। इसी कड़ी में सोमवार को वे सदर प्रखंड के पचना गांव पहुंचे। वहां लघु जल संसाधन विकास जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 3 करोड़ 32 लाख 63 हजार से तालाब के जीर्णोद्धार का मुआयना किया।

15 फरवरी 2021 से तालाब की जीर्णोद्धार का काम हो रहा है। पीके कंस्ट्रक्शन के द्वारा इस काम को किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्थल निरीक्षण में यहां कई गड़बड़ियां पकड़ी है । आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि स्थल जांच में लघु सिंचाई प्रमंडल की पहले समीक्षा की गई थी। फिर स्थलीय जांच किया गया। जिसमें पचना तालाब, मीठी लाताब, बरूई तालाब का स्थल जांच किया गया। इसमें तालाब के जीर्णोद्धार और उड़ाही में काम प्राक्कलन के अनुसार नहीं होने का मामला सामने आया। जिलाधिकारी ने तालाब की खुदाई की खुद जांच की और तब यह गड़बड़ी सामने आया है। गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने पर जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी है। खुद प्राक्कलन के अनुसार और समय पर काम को करने का निर्देश दिया है।

स्कूल निरीक्षण में 2 शिक्षक मिले गायब

जिला अधिकारी के द्वारा पचना के प्राथमिक विद्यालय हड्डीपर बेलदार टोला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यहां 2 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए । जिलाधिकारी ने बच्चों से भी सवाल जवाब किया।
DSKSITI - Large

स्कूल में मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार उपलब्ध नहीं होने पर भी कड़ी फटकार लगाई। साथ ही साथ लकड़ी के जलावन पर मध्यान भोजन बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई है। प्रधानाध्यापक को सही ढंग से कार्यों के निष्पादन की चेतावनी दी है। उधर, रास्ते में पचना के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के काफिले को घेर लिया और यहां एक पखवाड़े से पानी की उपलब्धता नहीं होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर तत्काल आदेश जारी किए हैं।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From