
शेखपुरा।
शेखपुरा जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने पर्यावरण को लेकर एक अनोखी पहल की है। उन्होंने शेखपुरा की धरती को हरा-भरा करने के लिए एक कैंपस चलाने की पहल की है जिसका नाम शेखपुरा की “धरा हो हरा” दिया गया है।
जिलाधिकारी ने इसको लेकर अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
बच्चों के नाम से लगेंगे पेड़
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, निजी विद्यालयों में यह कैंपेन चलाया जाएगा। धरा हो हरा में बड़ी संख्या में बच्चों की भागीदारी के लिए बच्चे अपने स्कूल में वृक्षारोपण करेंगे जिसमें बच्चों के नाम से ही पेड़ का नाम रखा जाएगा। साथ ही साथ पेड़ पर बच्चे के नामाकरण के बाद उसकी देखभाल भी बच्चे ही करेंगे।
आम लोगों से भी की अपील
“धरा हो हरा” कैम्पेन में भाग लेने के लिए जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने आम लोगों से अपील की है। यह कैंपेन 1 से 10 अगस्त तक चलेगा। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता के लिए जिलाधिकारी सभी को आगे आने की अपील की है। इस कैंपेन के तहत सभी सरकारी कार्यालयों अस्पतालों में भी हरा हरा का पेड़ लगाया जाएगा।