 
                        
        दिव्य काशी, भव्य काशी: कहीं मंदिरों में जले दीप तो कहीं साफ-सफाई
 
            
                दिव्य काशी, भव्य काशी: कहीं मंदिरों में जले दीप तो कहीं साफ-सफाई
शेखपुरा बरबीघा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सोमवार को दिव्य काशी, भव्य काशी अभियान के तहत काशी कॉरिडोर का लोकार्पण वाराणसी में किया जाना है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा काशी अभियान आयोजित है। इस अभियान के तहत रविवार को मंदिरों में साफ-सफाई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा किया गया ।

संध्या में मंदिरों में दीप जलाए गए। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दिव्य काशी वाले काशी अभियान के तहत शेखपुरा नगर परिषद के अरधौती पोखर इत्यादि मंदिरों में साफ सफाई की गई। शेखोपुरसराय में भी अभियान चलाया गया। शेखपुरा नगर परिषद मंदिर में दीपक जलाए गए और उत्सव मनाया गया। इस अवसर पूर्व जिला उपाध्यक्ष डा के स्वयम्भू, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, भागलपुर युवा जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, अरुण भगत कोषाध्यक्ष रामप्रसाद बिन्द, आई टी सेल संयोजक गौरव कुमार, वाणिज्य प्रकोष्ट संयोजक पंकज कुमार, सह संयोजक अरविंद हरिओम, नगर उपाध्यक्ष अंजनी कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
                    बरबीघा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के नेतृत्व में महावीर चौक के महावीर मंदिर में दीप जलाए गए और अभियान में अपनी भागीदारी दी गई। मौके पर संदीप कुमार, विनोद माथुर, हीरालाल इत्यादि उपस्थित रहे।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            