 
                        
        ई की…एसबीआई बैंक में थैला से गायब हो गए दस हजार..
 
            
                शेखपुरा।
बुधवार के दिन उच्चकों ने एस बी आई बैंक के अंदर से थैला में रखे दस हजार उड़ाया। चाँदनी चौक स्थिति स्टेट बैंक शाखा में अरियरी प्रखंड के कोइन्दा गाँव निवासी राजेन्द्र सिंह के थैला काट कर 10 हजार रुपया उड़ा लिया ।

लेकिन बैंक में लगे सीसीटीवी में उच्चकों का कारनामा कैद हो गया है । इस संबन्ध में नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज के आधार पर उच्चकों को पहचान करने में पुलिस लग गई है । बताया जाता है कि राजेंद्र सिंह ने रुपया की गिनती कर थैला में रखे।

तभी घात लगाए उच्चकों ने बैंक के अंदर ही थैला काट कर रुपया उड़ा लिया ।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            