• Sunday, 31 August 2025
और छात्राओं को शिक्षिका बनकर पढ़ाने लगी जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी

और छात्राओं को शिक्षिका बनकर पढ़ाने लगी जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी

stmarysbarbigha.edu.in/

और छात्राओं को शिक्षिका बनकर पढ़ाने लगी जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी 

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा के नई-नई जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी लगातार सक्रिय हैं जिलाधिकारी के द्वारा गुरुवार को शेखपुरा सदर प्रखंड के आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शिक्षिका बन गई और बच्चियों को पढ़ाने लगी। जिलाधिकारी के शिक्षक बनने से बच्चियों में खुशी रही और बच्चियों ने भी कई सवाल किए।

 

 

 

औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा अंबेडकर छात्रावास को देखा गया। छात्रावास के रसोई एवं साफ सफाई व्यवस्था सभी की जांच की और प्रधानाध्यापक और प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिए।

 

 

DSKSITI - Large

अम्बेदकर आवासीय छात्रावास शेखपुरा के विधि-व्यवस्था की जिला पदाधिकारी द्वारा सराहना की गई। निरीक्षण के समय कुल 350 छात्रायें थीं। छात्राओं के बीच जिला पदाधिकारी शिक्षिका के रूप में दिखें एवं गणित विषय की प्रारंभिक जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया एवं बच्चों के कम्प्यूटर कक्ष में जाकर कम्प्यूटर की जानकारी एवं इसके महत्व के बारे में भी जानकारी दिये। इसके पश्चात् छात्रावास में विभिन्न कमरों में जाकर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।

 

 

 

जे॰ प्रियदर्शिनी, जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया। इसमें तकनीकी खराबी के करण आवेदन का निष्पादन ससमय नहीं किया जा रहा था, बहुत सारे आवेदन लंबित पाये गये जिसके कारण प्रबंधक डी॰आर॰सी॰सी॰ को कड़ी फटकार लगाते हुये यथाशीघ्र तकनीकी खराबी को दूर कराते हुये लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करेंगे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like