• Thursday, 16 October 2025
ईद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, शांति समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

ईद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, शांति समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

Vikas

ईद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, शांति समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

 

 

शेखपुरा 

 

ईद की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। इसको लेकर जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं कि शांति समिति की बैठक गुरुवार को की गई। शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया । लोगों ने अपने सुझाव दिए । शांति समिति की इस बैठक का आयोजन समाहरणालय के मंथन सभागार में किया गया। इसमें एडीएम, एसडीएम, थानाध्यक्ष भी उपस्थित हुए।

 

 मुख्य रूप से शरारती और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है और माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखने की बात कही गई है। कई जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

 

 

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिलान्तर्गत 54 प्रमुख स्थलों को चिह्नित कर सभी स्थलों के लिए अलग-अलग दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सभी थाना/ओपी अध्यक्ष को भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने एवं निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। 

DSKSITI - Large

 

अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा मो॰-9473191402 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा मो॰-9431800023 विधिव्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जबकि अपर समाहर्ता शेखपुरा मो॰-9473191401 भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतत निगरानी रखेंगे। 

 

विधि व्यवस्था संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना के लिए जिलास्तर पर अजय कुमार सिंह अपर समाहर्ता शेखपुरा लोक शिकायत निवारण-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, शेखपुरा (मो॰ 9431240199) एवं डाॅ॰ अर्चना कुमारी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा मो॰-9060392518 के प्रभार में 24 घंटा संचालित जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या- 06341-223333) की स्थापना की गई है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like