• Saturday, 19 April 2025
दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस का वितरण

दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस का वितरण

stmarysbarbigha.edu.in/
बरबीघा
बरबीघा प्रखंड के तोयगढ़ गांव में शुक्रवार को तोयगढ़ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड ( सुधा )के द्वारा 5वीं बार 153 किसानों के बीच 1 लाख 42000 रूपये का बोनस का वितरण किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अमित कुमार प्रभारी संग्रहण बिहारशरीफ एवं राजकुमार सिंह प्रभारी संग्रहण बरबीघा की मौजूदगी में किया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ो किसानों ने भाग लिया, प्रथम पुरस्कार बोतल सिंह उर्फ़ पहलवान जी को 3158 नकद रूपये के साथ साथ एक 12 लीटर का केन सुधमिन पाउडर और पांच लीटर का कैल्सियम दिया गया। इनके अलावा इनाम पाने वाले किसानों के नाम अमित कुमारख् बादल कुमारख् अजीत कुमार, रामलोचन सिंह, माको सिंह, रामप्रवेश सिंह, विपिन सिंह, गंगाधर झा इत्यादी किसानों को नकद इनाम के अलावा बर्तन और सुधामिन पाउडर के अलावा कैल्सियम दिया गया।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like