
इस्लामिया हाई स्कूल पर कब्जा को लेकर विवाद चली लाठी

इस्लामिया हाई स्कूल पर कब्जा को लेकर विवाद चली लाठी
शेखपुरा
इस्लामिया हाई स्कूल पर प्रबंध समिति के माध्यम से कब्जा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी विवाद में बुधवार को कथित तौर पर प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ मारपीट की गई। लाठियां चली। पत्थर बाजी भी हुई। गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी किया गया। पुलिस का हस्ताक्षर सामने आया। दोनों तरफ के लोग आमने-सामने हो गए।
दरअसल यह पूरा मामला शेखपुरा नगर परिषद के इस्लामिया उच्च विद्यालय से जुड़ा हुआ है। इस्लामिया उच्च विद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव वर्तमान में संबिल हैदर खुद को बता रहे हैं । उनका दावा है कि वह नियम अनुसार ही समिति के सचिव हैं और आधिकारिक रूप से उनके पास इसके प्रमाण हैं।
उधर, लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा कुछ दिन पहले इस्लामिया उच्च विद्यालय में आम लोगों की बैठक बुलाकर प्रबंध समिति के सचिव सहित अन्य सदस्यों के चयन करने का दावा कर लिया गया। हालांकि इस दावे को प्रशासनिक मुहर नहीं लगी। इसी बीच स्कूल के कार्यालय और अन्य जगहों पर कब्जे को लेकर ताला तोड़ने तक का विवाद भी सामने आया।

इन्हीं विवादों के बीच बुधवार को इस्लामिया उच्च विद्यालय में सांसद चिराग पासवान का कार्यक्रम आयोजित होना था। कार्यक्रम को लेकर प्रबंधन समिति के नए सदस्य चर्चा कर रहे थे। तैयारी का जायजा ले रहे थे । आरोप है कि इसी बीच कई लोग आए और लाठी डंडे से हमला कर दिया। यह अरोप इमाम गजाली के टीम के लोगों ने लगाया। बाद में पुलिस का हस्तक्षेप हुआ। सभी लोग थाना भी गए। वहां भी नोक झोंक हुई।
उधर, इस मामले में एक और नई जानकारी सामने आई है। शेखपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी का एक पत्र सामने आया है। इस पत्र में नए प्रबंध समिति को लेकर जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि इमाम गजाली के द्वारा आम सभा का आयोजन कर अनुमोदन हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजने का अनुरोध किया गया है। पत्र में कहा गया है कि यह स्कूल सोसायटी एक्ट के तहत संचालित हो रहा है। यह भी कहा गया है कि एक अन्य कमेटी का गठन 2022 में ही किया गया जिसमें उच्च न्यायालय पटना में भी एक याचिका दायर है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!