• Thursday, 16 October 2025
कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग को चालू करवाने को समाहरणालय के समक्ष धरना

कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग को चालू करवाने को समाहरणालय के समक्ष धरना

Vikas
कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग को चालू करवाने को समाहरणालय के समक्ष धरना 
 
 
शेखपुरा
 
शेखपुरा, कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 14 D को चालू करवाने के लिए समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया। रेलवे क्रॉसिंग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस धरना की अध्यक्षता भाकपा माले नेता कमलेश मानव ने किया। 
 
 
 
DSKSITI - Large

इस अवसर पर माले नेता कमलेश मानव ने बताया कि सात माह से बंद पड़े कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग से दो जिला शेखपुरा और नवादा के लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। सैकड़ों वाहन और हजारों यात्री रोज उस रास्ते से गुजरते थे जिन्हें रोज परेशानी हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुसुम्भा और आस पास के गांवों के किसानों को रेलवे लाईन के आर पार नहीं होने के कारण कृषि कार्य में बाधा हो रही है। उन्होंने बताया कि क्रॉसिंग बंद रहने के कारण आए दिन वहां दुर्घटना भी होते रहती है। धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने क्रॉसिंग को जल्द चालू करने की मांग की। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए क्यूल गया रास्ते होकर दैनिक रूप से रेल चलाने की मांग किया गया। और उसका ठहराव शेखपुरा करने की भी मांग रखी गई। अंत में जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने कहा कि दो दिन बाद जिला पदाधिकारी या डीडीसी से मिलकर इस संबंध में वार्ता करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
मोर्चा के संयोजक प्रफुल पटेल, राजेंद्र प्रसाद, काशिचक सरपंच संघ के अध्यक्ष दयानंद साव, नील मोहन, उमेश शर्मा, संतोष कुमार, माले नेता कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, कुशुम्भा पंचायत मुखिया संजय पासवान, एफनी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता साकेश कुमार, सुबोध कुमार, सीपीएम नेता रंजीत पासवान, बीरबल शर्मा, सुनील कुमार, ऐफनी पंचायत के पूर्व मुखिया राजो यादव आदि ने धरना को संबोधित किया।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like