
कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग को चालू करवाने को समाहरणालय के समक्ष धरना

कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग को चालू करवाने को समाहरणालय के समक्ष धरना
शेखपुरा
शेखपुरा, कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 14 D को चालू करवाने के लिए समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया। रेलवे क्रॉसिंग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस धरना की अध्यक्षता भाकपा माले नेता कमलेश मानव ने किया।

इस अवसर पर माले नेता कमलेश मानव ने बताया कि सात माह से बंद पड़े कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग से दो जिला शेखपुरा और नवादा के लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। सैकड़ों वाहन और हजारों यात्री रोज उस रास्ते से गुजरते थे जिन्हें रोज परेशानी हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुसुम्भा और आस पास के गांवों के किसानों को रेलवे लाईन के आर पार नहीं होने के कारण कृषि कार्य में बाधा हो रही है। उन्होंने बताया कि क्रॉसिंग बंद रहने के कारण आए दिन वहां दुर्घटना भी होते रहती है। धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने क्रॉसिंग को जल्द चालू करने की मांग की। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए क्यूल गया रास्ते होकर दैनिक रूप से रेल चलाने की मांग किया गया। और उसका ठहराव शेखपुरा करने की भी मांग रखी गई। अंत में जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने कहा कि दो दिन बाद जिला पदाधिकारी या डीडीसी से मिलकर इस संबंध में वार्ता करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मोर्चा के संयोजक प्रफुल पटेल, राजेंद्र प्रसाद, काशिचक सरपंच संघ के अध्यक्ष दयानंद साव, नील मोहन, उमेश शर्मा, संतोष कुमार, माले नेता कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, कुशुम्भा पंचायत मुखिया संजय पासवान, एफनी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता साकेश कुमार, सुबोध कुमार, सीपीएम नेता रंजीत पासवान, बीरबल शर्मा, सुनील कुमार, ऐफनी पंचायत के पूर्व मुखिया राजो यादव आदि ने धरना को संबोधित किया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!