• Friday, 22 November 2024
उतर प्रदेश के बलिया से चलकर 8 महीने में पहुंचे बरबीघा जाना है देवघर

उतर प्रदेश के बलिया से चलकर 8 महीने में पहुंचे बरबीघा जाना है देवघर

DSKSITI - Small

उतर प्रदेश के बलिया से चलकर 8 महीने में पहुंचे बरबीघा जाना है देवघर

बरबीघा

उत्तर प्रदेश के बलिया के रसड़ा निवासी संजय गुप्ता उर्फ फक्कड़ बाबा 8 महीने से लगातार कष्टि देते हुए देवघर जा रहे हैं । फक्कड़ बाबा बलिया से लगातार 8 महीने तक जमीन पर लेटते हुए चलने के बाद सोमवार को बरबीघा पहुंचे । बरबीघा में दो दिनों तक विश्राम करने के बाद फक्कड़ बाबा फिर जमीन पर लेटते हुए देवघर की तरफ प्रस्थान कर गए ।

फक्कड़ बाबा के साथ उनके साथी उपेंद्र नाथ तिवारी भी मौजूद रहते हैं। उपेंद्र नाथ तिवारी फक्कड़ बाबा के साथ रहकर उनकी देखभाल तथा उनके खाने-पीने का इंतजाम करते हैं । उपेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि फक्कड़ बाबा ने यूपी से जमीन के सहारे लेटते हुए देवघर जाने का प्रण लिया था । उसके बाद लगातार 8 महीने से फक्कड़ बाबा जमीन के सहारे लेटते हुए देवघर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 500 किलोमीटर चलने के बाद सोमवार को वो बरबीघा पहुंचे हैं यहां दो दिनों तक विश्राम के बाद फिर शेखपुरा जमुई होते हुए देवघर तक जाएंगे ।

देवघर पहुंचने के बाद बाबा भोला से पूजा अर्चना करने के बाद वह फिर वापस घर लौट जाएंगे ।उन्होंने कहा कि जमीन पर लेटते हुए देवघर जाना काफी कठिन काम है बावजूद फक्कड़ बाबा ने जो प्रण लिया था उसका निर्वहन करते हुए वह कष्टि देते हुए देवघर तक जाएंगे। संजय गुप्ता उर्फ फक्कड़ बाबा ने बताया कि जहां ज्यादा थकान होती है वहां विश्राम किया जाता है । थोड़ी देर आराम करने के बाद वहां से फिर आगे देवघर के लिए प्रस्थान किया जाता है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From