 
                        
        राजनीतिक रंजिश में पूर्व मुखिया के पुत्र पर जानलेवा हमला
 
            
                राजनीतिक रंजिश में पूर्व मुखिया के पुत्र पर जानलेवा हमला
शेखपुरा
सदर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत अंतर्गत देवले गांव में पूर्व मुखिया शारदा देवी के पुत्र एवं हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जिला परिषद प्रत्याशी रहे कंचन पासवान के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना को चुनावी रंजिश में अंजाम दिया गया है। इस जानलेवा हमले में गंभीर रूप से कंचन पासवान जख्मी हो गए हैं।
उनको सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं कंचन पासवान के साथ मारपीट किए जाने की खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में महिला सदर अस्पताल पहुंच गई हैं। उनका इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया गया। कंचन पासवान ने बताया कि दो लोगों के बीच गाड़ी एक्सीडेंट को लेकर झगड़ा था जिसके बाद उन्हें निशाना बनाया गया। चुनावी रंजिश में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है और उनके साथ लोदीपुर पुल पर बेरहमी से मारपीट की गई। वहीं पूर्व मुखिया एवं कंचन पासवान की मां शारदा देवी ने बताया कि चुनावी रंजिश में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। उनके साथ किसी तरह का पुराना विवाद नहीं था।
उधर इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि ट्रैक्टर और बोलेरो की हुई थोड़ी सी टक्कर के वाद विवाद बढ़ा और ट्रैक्टर का चाबी रख लिया गया। ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट की गई । इसी बात में मारपीट की घटना घटी है।

 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            