• Wednesday, 05 February 2025
अस्पताल में घंटों पड़ी रही छात्रा की लाश, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, क्या है मामला

अस्पताल में घंटों पड़ी रही छात्रा की लाश, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, क्या है मामला

stmarysbarbigha.edu.in/

अस्पताल में घंटों पड़ी रही छात्रा की लाश, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, क्या है मामला

 

बरबीघा, शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सिंडाय गांव में एक लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया। लड़की को मृत अवस्था में बरबीघा  अस्पताल लाया गया। मृतक की पहचान रामपुर सिंडाय गांव के मुकेश सिंह के 18 वर्षीय स्नातक में पढ़ने वाली छात्रा अनजान कुमारी के रूप में की गई।

अस्पताल में लड़की की लाश आने के बाद लड़की के द्वारा आत्म ह,/त्या किए जाने की खबर तेजी से फैली।

 

अस्पताल में भी कई लोगों के द्वारा लड़की की आत्म/ह/त्या किए जाने की चर्चा रही। वहीं प्रथम दृष्टया देखने वालों ने भी आत्म/ह/त्या किए जाने की भी बात कही।

 

ग्रामीणों से भी पूछताछ के दौरान लड़की के आत्म/ह/त्या किए जाने के बात सामने आई है। पारिवारिक विवाद में आत्म/ह/त्या की बात सामने आई। 

 

उधर, अस्पताल में लड़की के माता-पिता के द्वारा लड़की की हत्या के जाने की बात कही गई। लड़की के पिता मुकेश सिंह ने बताया कि उनका भाई नवीन सिंह और उनकी पत्नी , नवीन सिंह बेटा,  इत्यादि ने मिलकर  उनकी बेटी के रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया है।

 

ह/त्या और आ*त्मह/त्या में यह मामला उलझा रहा और बरबीघा अस्पताल में 3 घंटा से अधिक लाश भी पड़ी रही। अस्पताल में पुलिस बल भी पहुंच गए और मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की। 

 

अस्पताल में बरबीघा के पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार और मिशन थाना के पुलिस इंस्पेक्टर बालमुकुंद राय ने मामले की जांच पड़ताल। 

 

DSKSITI - Large

मिशन के थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या और आत्मह/त्या का मामला पोस्टमार्टम में साफ साफ हो जाएगा। रात्रि में परिवार वालों के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है।

 

आवेदन देने के बाद पुलिस उस दिशा में काम करेगी । मामले में एफएसएल टीम से भी जांच कराया जायेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सारा मामला सामने आ जाएगा।

 

 

 

अस्पताल में बरबीघा के पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार और मिशन थाना के पुलिस इंस्पेक्टर बालमुकुंद राय ने मामले की जांच पड़ताल। 

 

मिशन के थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या और आत्महत्या का मामला पोस्टमार्टम में साफ साफ हो जाएगा। रात्रि में परिवार वालों के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है।

 

आवेदन देने के बाद पुलिस उस दिशा में काम करेगी । मामले में एफएसएल टीम से भी जांच कराया जायेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सारा मामला सामने आ जाएगा।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like