 
                        
        सनसनीखेज: 20 वर्ष की एक दिव्यांग लड़की के पोखर में मिली लाश
 
            
                सनसनीखेज: 20 वर्ष की एक दिव्यांग लड़की के पोखर में मिली लाश
शेखपुरा
रविवार को शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी के दरियापुर गांव में के पोखर में गांव के ही एक दिव्यांग लड़की की लाश बरामद की गई। लाश बरामद होने के बाद गांव में मातम पसर गया । गांव में इसकी तरह तरह की चर्चा होने लगी । बाद में गांव वालों ने उसकी पहचान स्वर्गीय मकेसर मांझी की पुत्री 20 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में की गई।
बताया कि काजल कुमारी गांव के पोखर के तरफ गई हुई थी। उसकी मौत कैसे हुई इस संबंध में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है । पोखर में दिव्यांग लड़की की लाश मिलने के बाद गांव में हलचल मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण पोखर पर जुटे और तरह तरह की चर्चा होने लगी।
बाद में इसकी पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने लाश को वहां से बरामद किया। बरामद करने के बाद सिरारी ओपी लेकर पहुंची। वहां से इस मामले में ओडी केस दर्ज किया गया। किसी तरह के हत्या के मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई । पुलिस ने ओडी केस दर्ज करके लाश को शेखपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत का यह मामला है। ओपी प्रभारी ने बताया कि गांव वालों के द्वारा पोखर में लाश मिलने की सूचना दी गई। लाश गांव के ही एक लड़की के रूप में पहचानी गई। लाश को पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों के द्वारा किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं की गई है। उम्मीद है कि पैर फिसलने से लड़की पोखर में गिर गई और इस वजह से उसकी डूबने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी बातों का खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            