• Friday, 17 May 2024
इंटर की परीक्षा में बेटियों का जलवा रहा, देखिए सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वालों में कौन कौन शामिल, पूरी रिपोेर्ट

इंटर की परीक्षा में बेटियों का जलवा रहा, देखिए सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वालों में कौन कौन शामिल, पूरी रिपोेर्ट

DSKSITI - Small
शेखपुरा
जिले के टॉपरों में बेटियों का ही नाम सबसे आगे रहा । हालांकि विज्ञान संकाय का राजा बाबू जिला का टॉपर रहा है। जबकि कॉमर्स और आर्ट्स में 1 से लेकर 3 तक बेटियां ही टॉपर पर रही है। जबकि अन्य सर्वश्रेष्ठ नंबर लाने वालों में बेटियों की संख्या सर्वाधिक है ।
  • विज्ञान
  • राजा बाबू-एफनी स्कूल-455
    रुखसार परवीन-चेवाड़ा स्कूल-450
    वैभव कश्यप-बरबीघा कॉलेज-449
  • कला
  • गुड़िया रानी-ओठमा कॉलेज-425
    राधिका कुमारी-तैलिक स्कूल बरबीघा-418
    राजदा परवीन-इस्लामिया स्कूल-407
  • वाणिज्य
  • रितिका कुमारी-मेहुस कॉलेज-443
    श्रुति भदानी-मेहुस कॉलेज-429
    DSKSITI - Large

    कुमारी आर्ची-मेहुस कॉलेज-419

400 से अधिक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी

हथियामा कॉलेज से साक्षी कुमारी ने 426 अंक हासिल किया। कटारी हाई स्कूल से मोनू कुमार ने 402 अंक हासिल किया। श्री कृष्णा हाई स्कूल चेवाड़ा से आरजू जबीन ने 444 अंक हासिल किया हथियामा कॉलेज से बादल कुमार ने 402 अंक हासिल किया। आर डी कॉलेज से अनुराग कुमार ने 408 अंक हासिल किया। बरबीघा उच्च विद्यालय से स्नेहा आनंद ने 408 अंक हासिल किया। करकी गांव निवासी मृत्युंजय कुमार ने 431 अंक हासिल किया।

हथियामा कॉलेज से प्रिया सिंह ने 411 अंक हासिल किया । श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज से सोनल राज ने 407 अंक हासिल किया। उच्च विद्यालय बरबीघा से दीप्ति कुमारी ने 402 अंक हासिल किया। हथियामा कॉलेज से भारती कुमारी ने 413 अंक हासिल किया। बरबीघा उच्च विद्यालय से अक्षय आनंद झा ने 414 अंक हासिल किया। श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज से रिचा कुमारी ने 423 अंक हासिल किया। उच्च विद्यालय हथियामा से पूजा कुमारी ने 404 अंक हासिल किया। श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज से अजीत कुमार ने 400 अंक हासिल किया। श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज से दीपक अग्रवाल की पुत्री साक्षी कुमारी ने 414 अंक हासिल किया। श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज से विपिन कुमार की पुत्री निधि कुमारी ने 410 अंक हासिल किया। यह सुभानपुर की निवासी है। श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज से ही दिशु कुमार ने 425 अंक हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ नंबर लाने वालों में ज्यादातर विद्यार्थी विज्ञान संकाय के ही हैं ।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like