 
                        
        Exclusive!! देसी शराब बनाकर घर में बेचने का स्ट्रिंग ऑपरेशन
 
            
                शेखपुरा
जिले के एक गांव में देसी शराब बनाकर घर से बेचने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बड़ी संख्या में युवा वर्ग इस विडियो को एक दूसरे को भेज रहे हैं। वीडियो में एक महिला अपने घर से देशी शराब लाकर बेचती है।

वीडियो को देखने से लगता है कि गांव के नौजवानों ने ही स्ट्रिंग ऑपरेशन चलाकर इस वीडियो को बनाया है। वीडियो में दिखाया गया है कि नौजवान महिला के घर जाकर देसी शराब मांगता है और महिला बोलती है कि एक बोतल देसी शराब की कीमत डेढ़ सौ रुपए लगेंगे।

युवक बोलता है कि बहुत ज्यादा है, 50 रुपये में मिलेगा की नहीं। तब महिला अपने घर के अंदर जाती है और एक ग्लास में देसी शराब लेकर आती है। इस पर युवक बोलता है कि पॉलिथीन नहीं है, कैसे लेकर जाएंगे। महिला के द्वारा बताया जाता है कि उसके पास पॉलिथीन नहीं है। पॉलिथीन बाजार में नहीं मिलता है। इतना होने के बाद युवक शराब को हाथ लगाए बिना ही वहां से चला जाता है। बताया जाता है कि यह वीडियो घाटकुसुम्भा प्रखंड के सिरारी ओपी के एक गांव का है। उधर संबंध पूछे जाने पर एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस के पास इस तरह का कोई वीडियो कहीं से अभी तक नहीं आया है। यदि तो कहीं से आता है जांच कर कार्यवाई की जाएगी।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            