
अपने ही थाना में जप्त किए गए जीप की चोरी में पकड़े गए दरोगा जी, अजब बिहार की गजब कहानी

अपने ही थाना में जप्त किए गए जीप की चोरी में पकड़े गए दरोगा जी, अजब बिहार की गजब कहानी
बेगूसराय
अजब बिहार की गजब कहानी का यह मामला बेगूसराय का है बेगूसराय के मटिहानी थाना में दो सप्ताह पहले अपने ही थाना में जप्त किए गए जीप की चोरी के मामले में दरोगा को गिरफ्तार किया गया।
इसका खुलासा रविवार को किया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मटिहानी थाना में काई सालों से कार्यरत शेखपुरा जिले के सिरारी थाना के भदोस गांव निवासी दरोगा सुजीत कुमार ने जप्त किए गए एक जीप की चोरी की।घटना को अंजाम दिया। मटिहानी थाना क्षेत्र के अलग-अलग लोगों से भी इसमें सहयोग लिया। सीसीटीवी फुटेज में सारा उद्वेदन हो गया।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मनीष ने दरोगा सुजीत कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अनुशंसा की है ।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जब दरोगा को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया तो बॉन्ड भरने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत
दे दी।

दरोगा के साथ तीन सहयोगों को भी गिरफ्तार किया गया था जिसमें दरोगा का गाड़ी चालक जाकिर को भी बॉन्ड भरकर जमानत दिया गया । वहीं मुकुंद कुमार और अमित कुमार को जेल भेज दिया गया।
एसपी मनीष कुमार ने बताया के स्थानीय मटिहानी थाना के दरोगा को जीप बदले जाने का शक हुआ। इसकी छानबीन की तो सीसीटीवी फुटेज में सब खुलासा हो गया। जप्त किए गए जीप को 15 फरवरी की रात को धक्का देकर बाहर कर दिया गया और उसके जगह एक पुरानी जीप रख दिया गया नंबर प्लेट बदल दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दरोगा सुजीत कुमार का मटिहानी थाना में कई साल रहने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ संबंध बन गया था और उनके निजी कमरे में भी आना-जाना था। इस दौरान गलत, सही तरीके से काफी संपत्ति बनाने का आरोप भी दरोगा पर लगा। पिछले महीना दरोगा का स्थानांतरण टाउन थाना में हुआ था। मालखाना का प्रभार देने के लिए मटिहानी में जमे थे।
उधर, दरोगा ने कहा कि मालखाना का प्रभारी होने के कारण उनका स्थानीय लोगों से परिचय हो गया था । स्थानांतरण की डेढ़ माह बाद तक वे मलखाना का प्रभार नहीं दे सके थे । जीप चोरी मामले में गिरफ्तार दरोगा सुजीत कुमार का कहना है कि देर रात सोये अवस्था में चालक के द्वारा उठाने के बाद उन्हें हिरासत में दिया गया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!