• Wednesday, 21 January 2026
दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम, सांसद ने किया कन्हैया जी मेला का उद्घाटन

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम, सांसद ने किया कन्हैया जी मेला का उद्घाटन

Vikas

बरबीघा।

बरबीघा के नसीबचक एवं नालंदा के अलीनगर के सीमा क्षेत्र में ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी कन्हैया मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस मेले का उद्घाटन नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थमा विधायक जितेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव सहित अन्य लोगों ने किया।

इस अवसर पर अतिथि के रुप में डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, राजद नेता लड्डू पहलवान, शंभू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। जबकि आयोजक के रूप में विधान परिषद सभापति के निजी सहायक अजीत रंजन उर्फ मुन्ना जी, सचिव आलोक रंजन, आर लाल कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मौके पर आयोजित दंगल में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दी तथा कई जिलों के आए पहलवानों ने दंगल में अपनी पहलवानी दिखायी।

दंगल प्रतियोगिता में लखीसराय, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, पटना सहित अन्य जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंद्रभूषण पहलवान, द्वितीय भूषण यादव तथा तृतीय रंजन पहलवान को नगद इनाम और कप देकर पुरस्कृत किया गया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From