
डिवाइन लाइट में अनोखे अंदाज में डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन

डिवाइन लाइट में अनोखे अंदाज में डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन
बरबीघा:
गुरुवार को डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुजराती नृत्य कला की यह प्रतियोगिता शुरू हुई।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय की दोनों शाखाओं से सौ से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।विद्यालय सह-शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पहली बार आयोजित इस डांडिया प्रतियोगिता में विद्यालय के चार समूह टैगोर,टेरेसा,कलाम और ध्यानचंद के छात्राओं के बीच जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।जहां एक-से-बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुती ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।निर्णायक मंडली के सदस्यों में शिक्षक गणनायक मिश्रा,शैक्षणिक समन्वयक भारती शाही एवम विद्यालय की कला प्रशिक्षक कहकशां परवीन के द्वारा विद्यालय की मुख्य शाखा में कलाम हाउस की टीम को विजेता एवं टेरेसा और टैगोर ग्रुप को संयुक्त रूप से उप-विजेता घोषित किया गया।

गोलापर ब्रांच में टैगोर हाउस को विजेता एवं टेरेसा हाउस को उप-विजेता घोषित किया गया।प्राचार्य सुधांशु शेखर ने अतिथियों एवम अभिभावकों का स्वागत किया।वहीं इस अनूठी प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शिक्षकों में नूतन कुमारी, मणिमाला,मो शकील,प्रेमलता सिन्हा,रंजना कुमारी,निकिता कुमारी तकनीकी सहयोग के लिए आदित्या और अचिन्त्य अचल को बधाई दी।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार,शिक्षक दीपक गुप्ता,अभिषेक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र प्रसाद सिंह,प्रो भोला प्रसाद एवं विद्यालय की चेयरपर्सन किरण सिंह के द्वारा प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता समूह को पुरस्कृत किया गया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!