 
                        
        दहेज के लिए पहली पत्नी को घर से भगाकर रचा ली दूसरी शादी
 
            
                अरियरी
डेढ़ साल पूर्व हुई शादी के बाद युवक ने दहेज के लोभ में दूसरी शादी रचा ली। दूसरी शादी किए जाने की सूचना जब पहली पत्नी को लगी तो युवक के विरुद्ध शेखपुरा नगर के महिला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


जिले के अरियरी प्रखण्ड अंतर्गत टाडा पर गांव की व्याहता ममता देवी को पति सहित ससुरालवालों ने घर से निकालकर लखीसराय शहर की एक युवती कुसुम कुमारी के साथ दूसरी शादी रचा ली। घटना के सम्बंध में टाडा पर गांव निवासी भगवान चौहान की पुत्री व पीड़ित नवविवाहिता की शिकायत पर स्थानीय महिला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
                                
                                
                                                इस बाबत महिला थाना अध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि विवाहिता ममता देवी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व नवादा जिला अंतर्गत पकरिवरावां थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी सोनू चौहान के साथ हुई थी। शादी के बाद दहेज की खातिर पति ने लखीसराय के रामवरण चौहान की पुत्री कुसुम कुमारी के साथ दूसरी शादी रचा ली और नवविवाहिता को घर से निकाल दिया।
इस मामले में पति , सौतन सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            