• Friday, 17 October 2025
दबंगई!! युवक को घेरा, हाथ पैर तोड़ा

दबंगई!! युवक को घेरा, हाथ पैर तोड़ा

Vikas

शेखपुरा /अरियरी।

बीती देर शाम शेखपुरा बाजार से वाईक पर सवार होकर अपना घर मनकौल गांव वापस लौट रहे 20 वर्षीय युवक रविरंजन कुमार को रास्ते में घेरकर बदमाशों ने जमकर पिटाई की। घटना के दौरान पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने युवक के हाथ और पैर की हड्डियों को बुरी तरह जगह -जगह तोड़ डाला।

 

घटना के दौरान बदमाशों ने उसकी जेब से 12 हजार रुपये एवम एक मोबाइल भी छीन लिया। घटना को बदमाशों ने धनौल स्थित माइक्रोवेव स्टेशन से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर अंजाम दिया।घायल युवक को अधमरा कर सड़क किनारे छोड़कर सभी अपराधी भाग निकले।उसी सड़क मार्ग से होकर अपनी कार से लौट रहे जिला परिषद की सदस्या अनिता देवी के पति व युवा जदयू के प्रदेश महासचिव भाई दिलीप ने युवक को सड़क किनारे घायल अवस्था मे कराहते देखकर अपनी गाड़ी को रोककर उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

घायल युवक मनकौल गांव निवासी विजय महतो का पुत्र बताया गया है। युवक की हालत गम्भीर देखकर उसे सघन इलाज हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like