 
                        
        दबंग!! सामुदायिक भवन को मुक्त कराने पहुंची सीडीपीओ से गाली गलौच
 
            
                अरियरी।
दबंगों के कब्जे से एक सामुदायिक भवन को कब्जा से मुक्त कराने गई स्थानीय सीडीपीओ उषा देवी के साथ ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार किया और उसे गाली गलौज दी।

बाद में सीडीपीओ द्वारा पुलिस बुलाए जाने के बाद भी पुलिस के समक्ष ग्रामीणों ने गाली गलौज की। इस संबंध में सीडीपीओ उषा देवी ने बताया कि सोमवार को वह प्रखंड अंतर्गत विमान गांव में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को लेकर गांव के सामुदायिक भवन पहुंची थी।
इसी बीच गांव के दबंग गीताराम उसकी पत्नी किरण देवी और पुत्र राजू कुमार ने अन्य लोगों के साथ उन्हें घेर लिया और उनके साथ भद्दी भद्दी गालियां दी ।स्थिति को बिगड़ते देख सीडीपीओ ने अरियरी थाना पुलिस को सूचित किया।

पुलिस पदाधिकारी राज भूषण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के समुदायिक भवन पर पहुंचने के बाद भी दबंगों का कहर जारी रहा दबंग लगातार गाली गलौज और मारपीट करने की धमकी देते रहे। सीडीपीओ ने बताया कि गांव में आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन सेविका इंदु देवी अपने घर पर ही कर रही थी। सेविका का घर छोटा रहने के कारण यहां बच्चों को कठिनाई हो रही थी ।गांव में आंगनवाड़ी केंद्र का अपना कोई भवन नहीं रहने के कारण इसे समुदायिक भवन में ले जाने का निर्णय लिया गया था। बाद में सीडीपीओ ने इस पूरे मामले में लिखित प्रतिवेदन बीडीओ को सुपुर्द किया । गाली गलौज के बीच सीडीपीओ किसी प्रकार वापस प्रखंड मुख्यालय लौट कर आई।हलाँकि घटना के सम्बंध में अब तक कोई लिखित शिकायत थाना में न दिए जाने की बात थानेदार प्रमोद कुमार ने कही है। लेकिन उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के दौरान पुलिस बलों को भेजा गया था।
 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            