• Friday, 22 November 2024
स्कूल की आड़ में साइबर अपराध का हो रहा था गोरखधंधा, पुलिस ने किया खुलासा

स्कूल की आड़ में साइबर अपराध का हो रहा था गोरखधंधा, पुलिस ने किया खुलासा

DSKSITI - Small

स्कूल  की आड़ में साइबर अपराध का हो रहा था गोरखधंधा, पुलिस ने किया खुलासा

शेखोपुरसराय
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय में प्राइवेट स्कूल खोलकर साइबर अपराध का गोरख धंधा किया जा रहा था । इस गोरखधंधे का खुलासा हरियाणा के पुलिस ने किया और गोरख धंधा करने वालों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मिली जानकारी में यह बताया गया कि हरियाणा पुलिस ने वहां के एक व्यक्ति से रासायनिक उर्वरक डीलरशिप के नाम पर साडे ₹5 लाख की ठगी करने के मामले में शेखोपुरसराय डोवाडीह में शंभू पांडे नामक युवक को गिरफ्तार किया। शंभू पांडे गांव में प्रगतिशील विद्या मंदिर नामक स्कूल का संचालन कर रहा था।  स्कूल के संचालन के आड़ में साइबर अपराध का गोरखधंधा भी किया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए युवक का तार नवादा जिले से जुड़ता है और नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के लाल बीघा गांव निवासी युवक बताया जा रहा है।

कई गांव साइबर अपराध का बड़ा अड्डा बन गया

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि युवक का पूरा परिवार को डोवाडीह में ही रहता है और स्कूल संचालन करता है यहीं पर आकर बस गया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य के फरीदपुर की पुलिस यहां पहुंची और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से कई मोबाइल और डेटाबेस सहित आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी गई है। शेखोपुरसराय का कई गांव साइबर अपराध का बड़ा अड्डा बन गया है। यहां एक दर्जन से अधिक गांवों में दर्जनों युवकों के द्वारा साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। गांव के बगीचों और खलिहान में बैठकर महानगर के लोगों को विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर उनसे साइबर ठगी की जाती है। इसी तरह के एक मामले में हरियाणा के एक व्यक्ति को उर्वरक का डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करने के मामले में यहां युवक को गिरफ्तार किया गया है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From