• Sunday, 20 April 2025
छह ने कोरोना को हराया, तीन नये पॉजिटिव मिले

छह ने कोरोना को हराया, तीन नये पॉजिटिव मिले

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

कोविड 19 के संक्रमण से आज 6 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर घर लौट गये । डा0 कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, एस0 ई0 एम0 ओ0, शेखपुरा ने बताया कि आज जखराज स्थान स्थित आईसोलेशन केन्द्र से बेहतर इलाज के फस्वरूप 6 पोजेटिव व्यक्ति आज निगेटिव होकर स्वस्थ्य हुए। जिनको सम्मान शिविर आयोजित कर प्रमाण पत्र दवाएं एवं उपहार देकर एंबुलेंस के माध्यम उनके घरों तक पहूॅंचाया गया।

आज मुकेश पटेल, रानी पटेल, साधना कुमारी, मनोरमा देवी, विपिन विनोद, जुली कुमारी, स्वस्थ्य होकर अपना घर लौटे। ये सभी व्यक्ति रेल के माध्यम से मुंबई, सुरत, महाराष्ट्र और दिल्ली से यहाॅं आये थे।

DSKSITI - Large

एस0 ई0 एम0 ओ0 ने बताया कि आज तीन व्यक्तियों का रिर्पोट पोजेटिव आया है। जो सभी शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी निवासी है। ये व्यक्ति गाजियाबाद एवं दिल्ली से यहाॅं आये है।

डी0 पी0 आर0 ओ0 ने बताया कि जिला में कुल पोजेटिव रोगियों की संख्या 138, स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों की संख्या 117, और आईषोलेषन केन्द्र में वत्र्तमान समय में भर्ती रोगियों की संख्या 21 बच गई है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From