• Sunday, 05 May 2024
Good News: कोरोना संक्रामित का घट रहा आंकड़ा: एक्टिव 461/ठीक हुए 487

Good News: कोरोना संक्रामित का घट रहा आंकड़ा: एक्टिव 461/ठीक हुए 487

DSKSITI - Small

Good News: कोरोना संक्रामित का घट रहा आंकड़ा: एक्टिव 461/ठीक हुए 487

शेखपुरा

संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है
शेखपुरा जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 953 है । अभी संक्रमित मरीजों की संख्या 461 रह गई है । 487 संक्रमित मरीज कोरोना वायरस को पराजित कर स्वस्थ हो चुके हैं।

डीपीआरओ ने बताया कि जिलाधिकारी इनायत खान के मार्गदर्शन में लगातार मेडिकल टीम के द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है।

डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी है। इसके अलावा 02 गज की दूरी और मास्क है जरूरी ।समय-समय पर अपने हाथ की सफाई साबुन/ sanitizerसे करना भी जरूरी है। हम सब जिले वासियों एकजुट होकर ही कोरौना वायरस को हराकर ,भगा सकते हैं। प्रथम चरण में कोराना वायरस को हम लोग एकजुट होकर हरा चुके हैं ।पूर्ण विश्वास है कि दूसरे चरण में भी हमलोग कोरोना वायरस हराएगें ।

विभिन्न प्रखंडों में सैंपल जांच :–

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी 2035
रेफरल हॉस्पिटल बरबीघा 5707
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा 1121
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाट कुसुंबा 1107
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय 1343 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा 4017,
सदर हॉस्पिटल शेखपुरा 7208

अभी सक्रिय मरीजों की संख्या प्रखंड :–
अरियरी 44
बरबीघा 79
चेवाड़ा 49
घाट कुसुंबा 15
शेखोपुरसराय 114
शेखपुरा प्रखंड एवं सदर हॉस्पिटल शेखपुरा में सक्रिय मरीजों की संख्या 160 जिले में कुल 461 है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर वांछित लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है

प्रथम डोज लेने वाले की संख्या
DSKSITI - Large

हेल्थ वर्कर 3414
फ्रंटलाइन वर्कर 1616
सिटीजन 34482
जिला स्तर पर कुल संख्या 39512

द्वितीय डोज लेने वालों की संख्या
हेल्थ वर्कर 2516
फ्रंटलाइन वर्कर 1087,
citizen 3698,
जिला स्तर पर कु 7301 है।
जिले में प्रथम और द्वितीय डोज कुल टीकाकरण की संख्या 46813 है।
डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह सिविल सर्जन ने बताया कि द्वितीय फेज किसी भी वर्ष ग्रुप वाले नागरिकों में हो रहा है ।

इसके तहत 0 से 9 वर्ष 11 संक्रमित ,10 से 19 वर्ष 45, 20 से 29 वर्ष 91, 30 से 39 वर्ष 111 , 40 से 49 वर्ष 64, 50 से 59 year 57 ,60 प्लस 82 है।
इस प्रकार जिले में कुल 461 व्यक्ति संक्रमित हैं।जिले में कुल 953 संक्रमित मरीजों में से 487 कोरोणा वायरस को पराजित कर स्वस्थ हो चुके हैं ।

इस प्रकार जिले में मात्र 461 संक्रमित मरीज बच गए हैं जिनका मेडिकल टीम के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like