 
                        
        तीन और पॉजिटिव मिले, मार्निग वाक करने वालों को GRP ने पहनाया मास्क
 
            
                श्रीनिवास/शेखपुरा
जिले में तीन और पॉजिटिव मिले है। इनमें एक अरियरी प्रखंड में काम करने वाला डाटा इंट्री ऑपरेटर जो बरबीघा बुल्लाचक मोहल्ला निवासी है। एक हथियामा तथा एक शेखपुरा नगर के कटरा चौक का है।
43 एक्टिव कोरोना मरीज
शेखपुरा जिले में 43 एक्टिव कोरोनावायरस मरीज हैं। कुल 182 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें बाकी लोग ठीक हो कर घर चले गए हैं। 9 अधिकारी और कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।


 
                                
                                
                                                उधर, देश में कोरोना संक्रमण अब तृतीय दौर में पहुंच गया है लिहाजा प्रतिदिन मरने वालों का आंकड़ा औसतन 500 के करीब है जो एक बहुत ही भयानक आंकड़ा है ।
यह आंकड़ा बहुत ही दुखद संदेश दे रहा है। बिहार भी इसी तृतीय स्टेज के दौर से गुजर रहा है। अब आम को कौन पूछता है खास लोग भी इसके संक्रमण के शिकार हो रहे हैं ।
यही कारण है कि आम लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के लिए अधिकारी जगह-जगह चौक चौराहे पर घूम घूम कर लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज से शेखपूरा के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के अधिकारियों ने मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के बीच मुफ्त मास्क बांटकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन किया तथा आगे भी मास्क का इस्तेमाल करने का संदेश दिया है।
इस समय बताते चलें कि अरियरी प्रखंड के BDO, यूको बैंक के मैनेजर ,कर्मी ,सहायक योजना पदाधिकारी समेत 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिसको लेकर जिला समाहरणालय को भी सैनिटाइज किया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            