• Friday, 22 November 2024
कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को इस तरह से मिलेगा प्रतिमाह 1500 रुपये

कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को इस तरह से मिलेगा प्रतिमाह 1500 रुपये

DSKSITI - Small

कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को इस तरह से मिलेगा प्रतिमाह 1500 रुपये

शेखपुरा

कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा बाल सहायता योजना का शुरूआत किया गया है। इस योजना में जीरो से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु जिसमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हो गई हो इस योजना के तहत पात्र माने जाएंगे ।

इस योजना के तहत बच्चों के पालन पोषण हेतु 1500 रुपये रुपए प्रतिमाह समाज कल्याण द्वारा बच्चे के खाते में दिया जाएगा। यह अनुदान केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों हेतु देय लाभ के अतिरिक्त होगा। इस योजना में अनाथ में बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा तथा बालकों को जेजे एक्ट के अंतर्गत निबंधित बाल देखरेख संस्थान में किया जाएगा कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के पालक परिवार का मुख्य व्यक्ति गैर सरकारी संस्था विधिक अभिभावक इस योजना के तहत आवेदक हो सकते हैं इस योजना में सहायता अनुदान पाने के लिए आवेदन फार्म सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई,सी डी पी ओ कार्यालय या आंगनबाड़ी से प्राप्त किया जा सकता है ।आवेदन प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर स्वीकृति के लिए आंगनबाड़ी जांच रिपोर्ट के साथ आवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई को पहुंचा देगी ,ततपश्चात उसे स्वीकृति दे दिया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास ने बताया कि आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए कोई भी ब्यक्ति जिला बाल संरक्षण इकाई से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है ।आवेदन में बांछित कागजात की जांच के उपरांत राशि सीधे बालक के खाते में दे दिया जायेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीनिवास ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक डॉ अर्चना कुमारी के निर्देश पर सभी प्रखंडों के सीडीपीओ को आवेदन प्रपत्र की प्रति उपलब्ध करा दिया गया है तथा निर्देश दिया गया है कि वह अभिलंब अपने-अपने प्रखंड में कोबिड से अनाथ हुए बच्चों की विस्तृत जानकारी प्रपत्र में भरकर अपने मंतव्य के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई को उपलब्ध कराएं ताकि जितना जल्द हो सके सरकारी योजना का लाभ बच्चों को दिया है सके, एवं उसका पालन- पोषण हो सके।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From