• Thursday, 16 October 2025
युवाओं को आगे बढ़ने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है संकल्प: मंत्री अशोक चौधरी, कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण

युवाओं को आगे बढ़ने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है संकल्प: मंत्री अशोक चौधरी, कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण

Vikas

युवाओं को आगे बढ़ने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है संकल्प: मंत्री अशोक चौधरी, कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण

 

बरबीघा, शेखपुरा

 

शुक्रवार को बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित मुहिम फाउंडेशन कुशल युवा कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।

 

इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बिहार के माननीय भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी शामिल हुए। माननीय मंत्री का मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर संस्था के सचिव अरुण साथी एवं राजेश कुमार राजू ने स्वागत किया।

 

समारोह में पूर्व सभापति रोशन कुमार, वर्तमान नगर मुख्य पार्षद सोनू कुमार, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, साईं कॉलेज के अध्यक्ष अंजेश कुमार, हथियावाँ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि साकेत कुमार, प्रभात कुमार मुन्ना, इंद्रमोहन कुमार टुन्ना इत्यादि की भागीदारी रही।

 

मंत्री के द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया और हौसला बढ़ाया गया। समारोह में बोलते हुए माननीय मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का यह सपना है बिहार के युवाओं को मजबूत करें, यह कुशल युवा कार्यक्रम से जमीन पर फलीभूत हो रहा है।

 

DSKSITI - Large

उन्होंने कहा कि पहले बिहार में मात्र साढ़े चार लाख बच्चे मैट्रिक की परीक्षा पास करते थे। मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए प्रयास से आज 16 लाख बच्चे मैट्रिक की परीक्षा पास कर रहे हैं। 

 

इसमें से आधी आबादी बच्चियों की है। बच्चियों को विकास के लिए कई तरह के योजनाएं चलाई जाती हैं। प्रदेश में 22 हजार प्राथमिक विद्यालय बनाए गए। उन्होंने कहा कि बिहार में बच्चियों के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना जैसे स्कीम के साथ-साथ मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ स्नातक करने पर बच्चियों को प्रोत्साहन राशि देने से बच्चियों का हौसला बढ़ा। बिहार में छात्राएं आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार एक बार फिर विक्रमशिला और नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को स्थापित करेगा और यहां के बच्चे ग्रहण कर आगे बढ़ेंगे।

 

माननीय मंत्री के द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया गया। अस्पताल में प्रभारी डॉक्टर फैजल अरशद एवं अन्य चिकित्सकों ने माननीय मंत्री का स्वागत किया । वहीं अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like