 
                        
        रिश्वतखोर कार्यपालक पदाधिकारी पर चार्ज शीट दाखिल
 
            
                रिश्वतखोर कार्यपालक पदाधिकारी पर चार्ज शीट दाखिल
पटना- शेखपुरा
पटना में रिश्वतखोर कार्यपालक पदाधिकारी पर चार्जशीट दाखिल कर दिया गया। यह मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रहे विजय कुमार से जुड़ा हुआ है। निगरानी विभाग ने ₹48000 घूस लेते विजय कुमार को पकड़ा था।
                    
18 जनवरी 2022 को निगरानी के द्वारा पकड़े जाने के बाद पटना में निगरानी टीम अपने साथ ले गई थी। वहीं अब इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दिया गया है। मिली जानकारी में बताया गया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने निगरानी के विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी की अदालत में इस मामले में एक चार्जशीट दाखिल किया है। विजय कुमार के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल होने के बाद इस मामले को तेजी से निष्पादन को लेकर भी बात कही जा रही है। बताना जरूरी है कि विकास के कामों में ठेकेदार से ₹48000 घूस की मांग की गई थी। जिसके बाद निगरानी विभाग की विशेष टीम ने   पदाधिकारी को घूस लेते पकड़ा था। इसी मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
                                                        
                                
                                    
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            