• Thursday, 09 January 2025
शेखपुरा को रेलवे ओवरब्रिज बनने की संभावना तेज,  उपेंद्र कुशवाहा के पत्र का दिया जवाब

शेखपुरा को रेलवे ओवरब्रिज बनने की संभावना तेज, उपेंद्र कुशवाहा के पत्र का दिया जवाब

DSKSITI - Small

शेखपुरा को रेलवे ओवरब्रिज बनने की संभावना तेज,  उपेंद्र कुशवाहा के पत्र का दिया जवाब

 

पटना/शेखपुरा: 

 

शेखपुरा जिले को जल्द ही रेलवे ओवरब्रिज की सौगात मिलने जा रही है। राज्यसभा सांसद और रेलवे पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा की मांग को सरकार ने मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने औपचारिक रूप से सांसद को सूचित किया है कि इस परियोजना की टेक्निकल फिजीबिलिटी रिपोर्ट (टीएफआर) और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम शुरू हो गया है।

 

सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने पिछले साल संसद की स्थायी समिति में किऊल-गया सेक्शन के शेखपुरा-काशीचक के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग नंबर 10 पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने की मांग उठाई थी। इस पर लोकसभा सचिवालय द्वारा रेलवे को ज्ञापन भी भेजा गया था।

 

मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने कुशवाहा को भेजे जवाब में बताया कि टीएफआर/डीपीआर तैयार करने का काम प्रगति पर है। रिपोर्ट पूरी होने के बाद परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने का फैसला ट्रेनों के संचालन, स्थानीय यातायात और जनहित को ध्यान में रखकर किया जाता है।

 

शेखपुरा-काशीचक के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 10 पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज की मांग स्थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। उपेन्द्र कुशवाहा ने इस मांग को जोरदार तरीके से उठाया, जिसके बाद रेलवे ने शेखपुरा के निवासियों की इस जरूरत को समझते हुए यह कदम उठाया है। यह क्रॉसिंग अरियरी प्रखंड सहित शेखपुरा को जमुई और नवादा जिलों से जोड़ती है।

DSKSITI - Large

 

इस परियोजना के लिए स्थानीय स्तर पर भी जोरदार आंदोलन हुआ। स्थानीय भाजपा नेता रंजीत कुमार उर्फ बुधन भाई ने इसके लिए आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव ने भी भागीदारी निभाई। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

 

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा शेखपुरा की जनता से किए वादों को पूरा करने में सक्रिय हैं। उन्होंने शेखपुरा में आयोजित जनसभा में रोड ओवर ब्रिज (ROB) सहित अन्य योजनाओं पर काम करने का वादा किया था। राहुल कुमार ने बताया कि सांसद कुशवाहा ने सरकार से इस परियोजना के लिए मंजूरी प्राप्त कर ली है, जो शेखपुरा के लिए नए साल की बड़ी सौगात होगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like