
परशुराम जयंती पर जगह-जगह हुए समारोह

परशुराम जयंती पर जगह-जगह हुए समारोह
बरबीघा, शेखपुरा
शनिवार को शेखपुरा जिले में परशुराम जयंती का जगह-जगह आयोजन किया गया। परशुराम जयंती पर भगवान परशुराम की तस्वीर पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। धूप अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना किया। अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती का आयोजन किया जाता है।
भगवान परशुराम को विष्णु का छठा अवतार माना जाता है। परशुराम जयंती को लेकर शेखपुरा में भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले समारोह का आयोजन किया गया । साथ ही साथ राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेताओं ने भी परशुराम जयंती आयोजित कर भगवान परशुराम को नमन किया।
बरबीघा में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चुन चुन सिंह के द्वारा इसका आयोजन किया गया । डॉ श्रीकृष्ण सिंह आईटीआई में आयोजित इस समारोह में संगठन और पार्टी से जुड़े बड़े लोगों की उपस्थिति हुई । इस अवसर पर लोगों ने कहा कि भगवान परशुराम अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध हमेशा से लड़ाई लड़े हैं और उन्होंने यह संदेश भी दिया कि अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध लड़ना चाहिए।

इस अवसर पर पार्टी से जुड़े महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बिंदु देवी की उपस्थिति रही और उन्होंने भगवान परशुराम के कृतित्व के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि भगवान परशुराम सभी के लिए श्रद्धेय हैं। उनका जीवन अनुकरणीय है। भगवान शिव के अनन्य भक्त थे और सभी के लिए पूजनीय हैं।
इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल कुमार, प्रहलाद कुमार, धीरज कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही । बांके बिहारी जी उपस्थित रहे। जबकि राजेश कुमार राजू, शैलेंद्र कुमार, विकास कुमार इत्यादि ने भी भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!