• Sunday, 20 April 2025
सीबीएसइ ने 11वीं में शुरू किया नया सब्जेक्ट, किसी भी संकाय के स्टूडेंट्स अब पढ़ सकते हैं अप्लायड मैथ

सीबीएसइ ने 11वीं में शुरू किया नया सब्जेक्ट, किसी भी संकाय के स्टूडेंट्स अब पढ़ सकते हैं अप्लायड मैथ

stmarysbarbigha.edu.in/

पटना

सीबीएसइ ने 10वीं के बाद अब 11वीं में मैथमेटिक्स का नया सब्जेक्ट जोड़ा है. बुधवार को इस संबंध में सीबीएसइ ने जानकारी दी है. 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिये नया सब्जेक्ट अप्लायड मैथमेटिक्स (241) इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में जोड़ा है. यह नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही लागू होगा. 11वीं क्लास से स्टूडेंट्स को अब मैथमेटिक्स और अप्लाइड मैथमेटिक्स में से किसी एक पेपर का चयन करना होगा. यह फैसला मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के कहने पर लिया गया है.

DSKSITI - Large

किसी भी संकाय के स्टूडेंट्स अप्लायड मैथ्स का कर सकते है चुनाव
अब आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स अप्लायड मैथ्स का चुनाव ऐच्छिक विषय के रूप में कर सकते हैं. सीबीएसइ ने नोटिस में कहा है कि अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान और कई अन्य क्षेत्रों में उच्च अध्ययन में मैथ्स का व्यापक उपयोग किया जाता है. इसी को देखते हुए अप्लायड मैथ्स की शुरुआत की गयी है. जो भी स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई में ऐच्छिक विषय मैथ्स लेकर पढ़ना चाहते हैं उसके लिए यह बेहतर विकल्प होगा. अप्लायड मैथ सिलेबस को मैथ के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. बोर्ड ने कहा कि अप्लायड मैथमेटिक्स के लिए सैंपल पेपर www.cbseacademic.nic.in पर समय पर उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
इस तरह समझे नये पैटर्न को
जो स्टूडेंट्स 12वीं के बाद मैथमेटिक्स ऑनर्स या फिर इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं वे मैथमेटिक्स (041) पेपर चुन 11वीं में कर सकते हैं. वहीं, जो स्टूडेंट्स दूसरी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं वे अप्लायड मैथमेटिक्स (241) चुन 11वीं में कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कैरियर को ध्यान में रख कर मैथमेटिक्स के इन दो पेपरों में से किसी एक को चुन सकते हैं.
2019 में 10वीं क्लास के लिए भी गणित को दो भागों में बांटा गया
वर्ष 2019 में सीबीएसइ बोर्ड ने 10वीं स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स में दो स्तरों की परीक्षा की घोषणा की थी. इसके अनुसार इस बार बोर्ड की परीक्षा में मैथ्स की परीक्षा दो भाग में आयोजित की गयी थी. एक नॉर्मल लेवल गणित और दूसरा बेसिक गणित (आसान लेवल). 10वीं क्लास में बेसिक मैथमेटिक्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स 11वीं क्लास में अप्लाइड मैथमेटिक्स ले सकेंगे. सीबीएसइ बोर्ड ने कहा है कि आशा करता हूं कि मैथमेटिक्स का नया सब्जेक्ट्स स्टूडेंट्स को क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, लॉजिकल रीजनिंग, मैथमेटिकल थिंकिंग में नये स्किल सिखायेगा.

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like