• Tuesday, 11 March 2025
डीएम के जनता दरबार में पहुंचा प्रेम विवाह का मामला, गजब

डीएम के जनता दरबार में पहुंचा प्रेम विवाह का मामला, गजब

stmarysbarbigha.edu.in/

डीएम के जनता दरबार में पहुंचा प्रेम विवाह का मामला, गजब 

 

शेखपुरा

 

शुक्रवार को शेखपुरा जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 23 मामलों की सुनवाई की गई। जनता दरबार में ज़मीन विवाद, इंदिरा आवास, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना, वेतन भुगतान, चापाकल अधिष्ठापन, दहेज उत्पीड़न, राशन कार्ड और प्राथमिकी दर्ज कराने जैसे मामलों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए।

शेखपुरा प्रखंड के बड़ी संगत पुलपर निवासी ओम प्रकाश साव ने अतिक्रमण नोटिस से राहत की मांग की, जबकि चोरवर की नीलम देवी ने आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई। अरियरी प्रखंड के गोहदा निवासी महेंद्र चौधरी ने अपने पुत्र को साइकिल व पोशाक योजना का लाभ दिलाने की अपील की। इसी तरह, सोहदी निवासी नगीना राम ने आम-गैरमजरूआ ज़मीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की, जबकि बेलछी के राजेंद्र सिंह ने भूमि मापी कराने का अनुरोध किया।

तेतारपुर निवासी नल-जल योजना के पंप ऑपरेटर ने मानदेय भुगतान को लेकर अपनी समस्या रखी, वहीं भदौसी की रामझरी देवी ने प्रेम विवाह के बाद उत्पीड़न से बचाव की गुहार लगाई। पंधर निवासी रामाधीन पासवान ने प्राथमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति को सुधारने और चापाकल लगाने की आवश्यकता जताई। अगबिल चाड़े की लखपतिया देवी ने अपनी पुत्री के अपहरण का मामला उठाया, जबकि शिक्षिका रेणु कुमारी ने निलंबन रद्द कर विशेष शिक्षक के रूप में योगदान देने की अपील की।

जनता दरबार में चौड़े की 65 वर्षीय रुक्मणी देवी ने बेटे द्वारा घर से निकाले जाने की शिकायत की, वहीं भदरथी के रामाशीष ताँती ने दहेज उत्पीड़न का मामला सामने रखा। अगबिल की सुरभी कुमारी ने मारपीट की शिकायत की और प्राथमिकी दर्ज न होने पर नाराजगी जताई। केवटी निवासी मनोज कुमार मिश्रा और शेखपुरा की आरती देवी ने आवास व न्याय की गुहार लगाई।

DSKSITI - Large

डीएम आरिफ अहसन ने सभी आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध समाधान का निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिजली व पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like