 
                        
        गजब का सेवा भाव: एक साथ जुट कर लोग इस तरह से कर रहे हैं गाय की सेवा
 
            
                गजब का सेवा भाव: एक साथ जुट कर लोग इस तरह से कर रहे हैं गाय की सेवा
बरबीघा (शेखपुरा)
शेखपुरा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा गाय की सेवा के लिए अनोखी पहल की गई है । सेवा भाव नामक बैनर के तले लोग गाय की सेवा कर रहे हैं। गायों की सेवा के लिए ये लोग रविवार के दिन का उपयोग करते हैं और इसके लिए गौशाला में जाकर साफ सफाई अभियान चलाते हैं। गायों की सफाई करते हैं। उन्हें स्नान स्नान कराते हैं। गंदगी को साफ करते हैं और यह नियमित रूप से किया जा रहा है।
बरबीघा गौशाला में रविवार को चलाया अभियान
सेवा भाव के बैनर तले शेखपुरा से आए लोगों के द्वारा बरबीघा गौशाला में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया। प्रत्येक रविवार को शेखपुरा नगर परिषद के गौशाला में यह अभियान चलता था। इस रविवार को बरबीघा गौशाला के लिए पहल की गई और यहां सफाई अभियान चलाया गया। शेखपुरा गौशाला कमेटी से जुड़े लोग भी इसमें शामिल हुए और सेवा भाव बैनर तले सफाई अभियान चलाकर गौशाला को साफ किया।
सेवा भाव के बैनर तले गौशाला शेखपुरा से जुड़े ज्योतिष कुमार , गुडु उर्फ सचिन,अनिल कुमार,अमित साव,सूरज कुमार,अमित कुमार, विश्वनाथ कुमार, राजन कुमार, गुडु,गुरु जी,अरुण प्रसाद, प्रिंस कुमार, राजदीप राज,धारो सिंह,मनीष कुमार,भोला वर्णबाल इत्यादि भी मौजूद रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            