• Friday, 22 November 2024
बिहार में भाजपा नेता के घर को बुलडोजर से गिरा दिया, भाजपा नेताओं में आक्रोश

बिहार में भाजपा नेता के घर को बुलडोजर से गिरा दिया, भाजपा नेताओं में आक्रोश

DSKSITI - Small

बिहार में भाजपा नेता के घर को बुलडोजर से गिरा दिया, भाजपा नेताओं में आक्रोश

शेखपुरा

शेखपुरा अनुमंडल पदाधिकारी निशांत के आदेश पर शेखपुरा नगर परिषद के भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के घर को अतिक्रमण के नाम पर कथित तौर पर तोड़े जाने को लेकर पार्टी में आक्रोश है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पवन किशोर के हाइवा ट्रक को सड़क के किनारे गिरा देने को लेकर भी आक्रोश है।। और भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सावन कुमार से मिलकर ज्ञापन दिया और अनुमंडल पदाधिकारी पर गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाया।

अतिक्रमण के नाम पर भाजपा नेता के घर पर चला बुलडोजर

नगर परिषद में 30 साल से घर बनाकर रह रहे भाजपा के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के मकान पर बुलडोजर चला। इसमें नगर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचल के अधिकारी शामिल थे। इससे पूर्व उनको कोई सूचना नहीं दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी से भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिलने गया तो उन्हें कोई सहयोग नहीं किया गया कार्यालय से निकलने के लिए भी कह दिया गया। उधर एक हाइवा ट्रक से हुए हादसे में ट्रक को जला दिया गया था। जो बीच सड़क पर खड़ी थी ।भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष पवन किशोर का हुआ ट्रक था।। जिसे हटाने के लिए जब वे गए तो नगर परिषद के कार्यपालक ज्योत प्रकाश के द्वारा जेसीबी मशीन से जबरन ट्रक को गड्ढे में गिरा दिया गया। जिससे भारी नुकसान हुआ। उपाध्यक्ष ने कहा कि इंश्योरेंस मिलने में दिक्कत हो जाएगी । पुलिस पहले हटाने का आदेश नहीं दे रही थी जब हटाने का आदेश दिया तो हम लोग पहुंचे परंतु उससे पहले ट्रक को गिरा दिया गया। वहीं इसकी शिकायत जब अनुमंडल पदाधिकारी से की गई उनके द्वारा गलत शब्द का प्रयोग किया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित पार्टी के नेता मनोज सिन्हा, पवन किशोर, अरविंद सिंह, जेपी गुप्ता, आनंद इत्यादि शामिल थे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में सब बातों की जानकारी दी गई जिला अधिकारी ने कहा कि मकान ढाहने से पहले नोटिस देना अनिवार्य है।। साथ ही साथ सड़क से हाईवा को हटाने के लिए समय दिया जाना चाहिए था। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी ने इसपर उचित कार्रवाई की का आश्वासन दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण की जमीन को खाली कराने की बात कही गई है कहा कि कानून के तहत ही कार्रवाई की गई है।

बीजेपी द्वारा DM को दिया गया ज्ञापन
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From