 
                        
        जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली तो डूबने से भैंस चराने वाले की मौत
 
            
                जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली तो डूबने से भैंस चराने वाले की मौत
शेखपुरा/बरबीघा
शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां ओपी अंतर्गत औंधे गांव में जमीन विवाद में एक व्यक्ति के पैर में गोली मारने का समाचार मिला है तो बरबीघा के सामाचक मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति की मौत भैंस चराने के दौरान गड्ढे में डूबकर हो गई।
इस संबंध में घायल व्यक्ति 55 वर्षीय महेश प्रसाद ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था तभी गांव के ही सूरज कुमार ने गोली चला दी जो उसके पैर में लग गया। बाद में घर वालों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया है। अधेड़ व्यक्ति को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया। व्यक्ति ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गांव के ही सूरज कुमार के द्वारा गोली मारने की इस घटना को अंजाम दिया गया है।
भैंस चराने गए व्यक्ति की डूबकर मौत
बरबीघा

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक सामाचक मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय भांसो यादव की भैंस चराने के दौरान गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा शनिवार की शाम को घटी। इस संबंध में घर वालों ने बताया कि मदारीचक मोहल्ले के खेत मे भांसो यादव भैंस चराने के लिए गए हुए थे। देर शाम तक लौटकर नहीं आए फिर बाद में भैंस खुद से चलकर घर पहुंच गई तो परिवार वालों को आशंका हुआ । सभी लोग फिर खोजने के लिए निकल गए जिस तरह भैंस चराने के लिए जाते थे उस तरह खोजबीन की गई तो गड्ढे में डूबा हुआ शव बरामद हुआ। घरवाले उसे निकालकर घर लाए।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            