 
                        
        पंचायत चुनाव में भाजपा की सीधी भागीदारी, हो रही तैयारी
 
            
                - पंचायत चुनाव में भाजपा की सीधी भागीदारी, हो रही तैयारी
- प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रामविलास सिंह के द्वारा कार्यालय में फर्नीचर इत्यादि के लिए सहयोग राशि के रूप में ग्यारह-ग्यारह हजार की राशी दी
शेखपुरा
                    शेखपुरा जिला में रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। इस कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती, जिला परिषद पंचायत चुनाव में सीधी भागीदारी एवं नवनिर्मित कार्यालय के रखरखाव साज-सज्जा पर विचार विमर्श किया गया और पार्टी के नेताओं के सहयोग भी लिया गया।

 
                                
                                
                                                इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, प्रदेश मंत्री शंभू शरण पटेल, जिला प्रभारी विरेंद्र सिंह अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार ने किया। बैठक का शुभारंभ जिला महामंत्री संजय सिंह के द्वारा स्वागत भाषण से किया गया। बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रामविलास सिंह के द्वारा कार्यालय में फर्नीचर इत्यादि के लिए सहयोग राशि के रूप में ग्यारह-ग्यारह हजार की राशी दी गई। इस बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद प्रत्याशी के चयन में गंभीरता दिखाने पर विचार विमर्श किया गया और तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिन्हा, संजीत प्रभाकर, महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी, रेशमा भारती, बलराम आनंद, राजीव सिन्हा, मणिकांत, हीरालाल सिंह, विपिन मंडल, आनंद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            