 
                        
        हर बूथ तक पार्टी का विस्तार करेगी भाजपा, जिम्मेदारी तय
 
            
                शेखपुरा
सोमवार को बूथ कमिटी के विस्तार के लिए अध्यक्ष दारो बिन्द की अध्यक्षता मे भाजपा कार्यालय(राजीव सिन्हा के भवन) में बैठक की गई।


बैठक में बूथ कमिटी बनाने हेतू सभी मंडल मे टोली गठित किया गया। जिसमें
शेखपुरा ग्रमीण(पश्चिमी)-धीरज कुमार,गौरव कुमार,बिभुती कुमार,शैलेंद्र बिन्द को जिम्मेदारी दी गयी। इसी तरह शेखपुरा ग्रमीण(पूर्वी)-हिमांशु शेखर,मुकेश सिंह,भूपेश सिंह तथा शेखपुरा नगर-जय प्रकाश गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,मनोज सिन्हा,पवन मंडल को जिम्मेदारी दी गयी।
 
                                
                                
                                                बरबीघा ग्रमीण-राकेश कुमार,राजीव कुमार सिन्हा,महेश सिंह,अजय चांद्र्वंसी,
बरबीघा नगर-अशोक सिंह,गौतम कुमार,नीतिन्जय,संदीप, शेखोपूरसराय- संजीत प्रभाकर,निर्मला देवी, मकेस्वर सिंह, घाटकुसुम्भा- जितेन्द्र माहतो, अरबिंद सिंह,दारो बिंद,मनोज तुफानी,
अरियरी-मोहन सिंह,केदार साव,मिर्तुन्जय कुमार,मनोहर मंडल,
चेवाड़ा-संजय सिंह,सुजीत कुमार,रंजीत,संजय ठाकुर को जिम्मेदारी दी गयी।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            