 
                        
        दरोगा जी चोरी हो गयी: लगातार बाइक की हो रही चोरी, फिर नया मामला आया सामने
 
            
                दरोगा जी चोरी हो गयी: लगातार बाइक की हो रही चोरी, फिर नया मामला आया सामने
बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा से बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही है । बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। प्रत्येक दिन बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि ही देखी जा रही है। ऐसे में पुलिस की गश्ती और पुलिस के अनुसंधान पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं।

बावजूद पुलिस पदाधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं होना सवालिया निशान लगाता है। बरबीघा में एक ही रात दो बाइक की चोरी का मामला फिर सामने आया है। बाइक चोरी किया घटना बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माऊर गांव से घटी है। पहली बाइक की चोरी शुभम कुमार पिता सुनील कुमार की हुई है। जबकि जवाहर कुमार शिक्षक के घर आए रिश्तेदार की बाइक भी चोरी कर ली गई। रात में बाइक घर में लगी हुई थी तभी सुबह में वह गायब पाया गया। दोनों बाइक ग्लैमर बाइक था और घर के कैंपस में लगा हुआ था।

काफी खोजबीन पर भी उसका पता नहीं चला । पुलिस को सूचना देने की तैयारी सभी लोग कर रहे हैं। बता दें कि बाइक चोरी की घटना आम बात हो गई है। लगातार बाइक की चोरी होती है। पुलिस केवल सूचना दर्ज करने तक ही है। इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है । एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हुआ है। चोर गिरोह नहीं पकड़ा जा रहा है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            