• Thursday, 30 October 2025
111 साल का हो गया बिहार, बिहार दिवस मनाने की जबरदस्त है तैयारी।

111 साल का हो गया बिहार, बिहार दिवस मनाने की जबरदस्त है तैयारी।

Vikas

111 साल का हो गया बिहार, बिहार दिवस मनाने की जबरदस्त है तैयारी।

 

पटना 

 

22 मार्च को बिहार दिवस मनाने की जबरदस्त तैयारी है। इसको लेकर पटना में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है । तो जिले में भी 22 मार्च को एक दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से मनाने की तैयारी है। बिहार भर के सभी स्कूलों में बच्चे प्रभात फेरी निकालकर बिहार दिवस का अलख जगायेंगे तो शाम में सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कर्मी गायक कलाकार शामिल होंगे।

 पटना में इसको लेकर बड़ा समारोह 3 दिनों तक चलेगा। बिहार दिवस के आयोजन की तैयारी व्यापक पैमाने पर की गई है। पटना में बिहार दिवस की शुरुआत गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। जबकि समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे।

 

22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग हुआ बिहार

 

 बिहार 111 साल का हो गया है। इसी को लेकर बिहार दिवस मनाया जा रहा है। अंग्रेजों के शासनकाल में ही 12 दिसंबर 1911 को दिल्ली दरबार में बिहार को बंगाल से अलग करने की घोषणा हो गई थी । वही 22 मार्च 1912 को बंगाल से बिहार और उड़ीसा को अलग राज्य का दर्जा दे दिया गया। इसी को लेकर 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है। बिहार की अपनी अस्मिता, संस्कृति, लोक गायक, लोकगीत सभी की प्रस्तुति की तैयारी की गई है।

 

22 मार्च को मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा

 

DSKSITI - Large

 जहां प्रसिद्ध गायक कलाकार जावेद अली अपने गीतों से पटना वासियों को झूमने पर मजबूर करेंगे तो 22 मार्च को ही गांधी मैदान में लोक गायक सत्येंद्र कुमार संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया है।

 

22 मार्च को ही कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। शाम में कवि सम्मेलन का आयोजन रविंद्र भवन में किया गया है। शाम में 22 मार्च को ही श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में भी आलोक राज एवं अशोक कुमार प्रसाद के द्वारा सुगम संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

 

पटना में 23 मार्च को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर का भी कार्यक्रम रखा गया है।

 

 यह गांधी मैदान में होगा। जबकि रविंद्र भवन में मुशायरा का आयोजन किया गया है। जिसमें कासिम खुर्शीद की टीम शामिल होगी। श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 23 मार्च को तलत अजीज एवं नियाजी ब्रदर्स का कार्यक्रम रखा गया है। इस संगीत संध्या में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी होगी। 24 मार्च को समापन समारोह में दीपाली सहाय, ऐश्वर्या निगम की गायकी होगी। सलमान अली भी इसमें शामिल होंगे। गांधी मैदान में ही रिदम ऑफ बिहार की प्रस्तुति होगी । जबकि रविंद्र भवन में 24 मार्च को अंजली कुमारी, रंजना झा, चंदन तिवारी की प्रस्तुति होगी। श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कुमुद दीवान, नलिनी जोशी इत्यादि की शास्त्रीय गायन का कार्यक्रम रखा गया है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like