
बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चेवाड़ा
16 जनवरी 2025: बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के तहत, चेवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच333ए स्थित अंबाड़ी मोड़ के पास एक इनोवा गाड़ी से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान इनोवा गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर1एएल-0786) को रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 564 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की शराब शामिल थी। बरामद शराब की सूची में ओल्ड मोंक 750एमएल XXX रम की 32 कार्टून, 20 बोतलें, रॉयल स्टैग व्हिस्की की 14 कार्टून, और रॉयल चैलेंज की 15 कार्टून शामिल हैं। साथ ही, गाड़ी से वीवो और टेक्नो ब्रांड के दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
1. मुकेश पोद्दार, निवासी दिनवारी ग्राम, थाना अलौली, जिला नालंदा।

2. मन्नु उर्फ़ गणेश कुमार, निवासी संकटकल मोहाल, हनुमान नगर, बोकारो, झारखंड।
फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में चेवाड़ा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 338, 336, 340 और बिहार मध निषेध अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!