• Friday, 22 November 2024
बिहार चुनाव: जम कर हो रही तैयारी, अधिकारियों को निर्देश

बिहार चुनाव: जम कर हो रही तैयारी, अधिकारियों को निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिलाधिकारी शेखपुरा इनायत खान के आदेश के आलोक में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लिए गठित विभिन्न कोषांगो की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें 169 शेखपुरा एवं 170 बरबीघा में निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांग के द्वारा अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत समीक्षा की गई ।

जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 690 है ,जिसमें 193 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। 169 से शेखपुरा विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 367 जिसमें 104 सहायक मतदान केंद्र है। बरबीघा में विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र संख्या 323 इसमें 89 सहायक मतदान केंद्र हैं ।

DSKSITI - Large

डीपीआरओ ने बताया कि जिलाधिकारी शेखपुरा का स्पष्ट निर्देश है कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इसके लिए एक अलग कोषांग बनाया गया है। जिसके नोडल अधिकारी सिविल सर्जन हैं ।कार्यस्थल पर सभी कर्मियों का थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य होगा। मास्क का प्रयोग ,सामाजिक दूरी एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है।उप निर्वाचन अधिकारियों ने सभी को कोशंगो के कार्यों पर संक्षिप्त विवरण दिए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From