
गंगा स्नान के लिए जा रही ई रिक्शा नदी में गिरी कई लोग गंभीर

गंगा स्नान के लिए जा रही ई रिक्शा नदी में गिरी कई लोग गंभीर
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के मेहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनुबिघा गांव से छठ व्रत पर गंगा स्नान के लिए ई-रिक्शा पर सवार होकर कई लोग जा रहे थे। तभी घाट कुसुंभा के पास सड़क के किनारे नदी (पइन) में ई-रिक्शा पलट कर गिर गई। वह 20 फिट गहरा था।
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाकर सभी को नदी से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया ।
जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि जिले के रामनुबिघा गांव से छठ पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए लखीसराय के बड़हिया कई लोग जा रहे थे।
एक ई रिक्शा पर 10 लोग सवार थे तभी घाट कुसुंभा के पास अनियंत्रित होकर ई रिक्शा नदी में पलट गई । सड़क पर गड्ढा होने से ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गई।
ई-रिक्शा सहित सभी यात्री नदी में गिर गए। यात्रियों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। सभी को सुबह-सुबह टहलने के लिए निकले स्थानीय युवाओं ने नदी से बाहर निकाला। सभी युवक तैरना जानते थे इसलिए सभी को नदी से निकालने में सफल हो गए और बगल के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

हालांकि स्थानीय अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने का आरोप भी घायलों के परिवार के लोग ने लगाया। उधर अस्पताल के कुछ कर्मी के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया। परिवार वालों की माने तो तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उधर इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा कुमारी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर विनय कुमार थे और उनके द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की गई । हालांकि स्थानीय ग्रामीण विश्वजीत कुमार ने बताया कि कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!