• Monday, 24 March 2025
Bihar Band :मनीष कश्यप के समर्थन में बरबीघा में सड़कों पर उतरे आर जे जे पी के नेता

Bihar Band :मनीष कश्यप के समर्थन में बरबीघा में सड़कों पर उतरे आर जे जे पी के नेता

stmarysbarbigha.edu.in/

मनीष कश्यप के समर्थन में बरबीघा में सड़कों पर उतरे आर जे जे पी के नेता

 

बरबीघा, शेखपुरा 

 

यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु विवाद में कथित तौर पर भ्रामक वीडियो चलाने के मामले में बिहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध करने हेतु राष्ट्रीय जन जन पार्टी के द्वारा शेखपुरा जिले के बरबीघा में विरोध दर्ज कराया गया। जन-जन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बरबीघा के श्री कृष्ण चौक पर सुबह से जुटे और जमकर नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया।

 

 बिहार बंद के दौरान इस अभियान में जिले भर के पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता की भागीदारी रही। अन्य लोगों ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की गई और आवागमन ठप कर दिया गया। बिहार बंद के आंदोलन में रोड जाम की वजह से वाहनों का आना-जाना ठप रहा।

 

DSKSITI - Large

 

बिहार बंद को लेकर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल जी के साथ साथ पार्टी से जुड़े चुनचुन सिंह इत्यादि ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि जेल का फाटक टूटेगा मनीष कश्यप छूटेगा। इस मौके पर नेताओं ने मनीष कश्यप को दुर्भावना से ग्रसित होकर बिहार सरकार के द्वारा गिरफ्तार करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । साथ ही साथ इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी बात कही और कहा कि जाति विशेष का होने की वजह से मनीष कश्यप को इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From