• Thursday, 16 October 2025
बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा: अरुण भारती

बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा: अरुण भारती

Vikas

बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा: अरुण भारती

 

शेखपुरा: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और एनडीए गठबंधन 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अनुभवी नेता बताते हुए कहा कि गठबंधन का प्रयास रहेगा कि उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बने।

 

वे शनिवार को शेखपुरा के उषा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होने आए थे। इस दौरान प्रेस वार्ता में उन्होंने यह बयान दिया।

 

तेजस्वी को अपनी पार्टी पर ध्यान देने की सलाह

 

संवाददाता सम्मेलन में जब जदयू और भाजपा के संबंधों को लेकर सवाल किया गया, तो अरुण भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव को दूसरों की राजनीति में दखल देने के बजाय अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए, तभी उनका भला होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान और नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, तो हम चाहेंगे कि सीएम की कुर्सी भी उन्हीं के पास जाए।

 

उषा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव भव्य तरीके से संपन्न

 

DSKSITI - Large

शेखपुरा के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त उषा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अरुण भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति से हुई। इसके बाद महिषासुर वध की नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ, निदेशक राहुल कुमार, प्राचार्य सरोज राय और उप प्राचार्य रिंकू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और निदेशक भी समारोह में शामिल हुए।

 

विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन भी विद्यार्थियों ने किया, जिससे उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास की झलक साफ नजर आई। समारोह ढाई घंटे से अधिक समय तक चला और दर्शकों ने इसे खूब सराहा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like