 
                        
        बालिका दिवस पर बड़ा काम, ऑक्सीजन मैंने लगाया सेनेटरी पैड एटीएम
 
            
                बालिका दिवस पर बड़ा काम, ऑक्सीजन मैंने लगाया सेनेटरी पैड एटीएम
शेखपुरा
पटना के सुविख्यात ऑक्सीजन मैन के नाम से जाने जाने वाले गौरव राय के द्वारा शेखपुरा के अभ्यास मध्य विद्यालय और हुसैनाबाद मध्य विद्यालय में मंगलवार को सेनेटरी पैड एटीएम लगाया गया। बालिका दिवस पर यह विशेष समारोह हुआ। बालिकाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने का काम भी किया गया ।

गौरव राय ने इस मौके पर बच्चियों को संबोधित करते हुए बताया कि सेनेटरी पैड का उपयोग काफी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। गंदे कपड़े का उपयोग माहवारी में करने से 65% तक गर्भाशय का कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
ऐसे में बच्चियों के स्वास्थ्य की देखभाल बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी को सैनिटरी पैड उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और यह भी कहा कि बच्चियों को इसके लिए संकोच त्याग करके आगे आना चाहिए और सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए।
 
                                
                                
                                                
उन्होंने शिक्षिकाओं से भी अपील की कि बच्चियों को प्रेरित करिए और सेनेटरी पैड उपयोग के लिए जागरूक करें । अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद के द्वारा पहल कर के यहां सेनेटरी पैड एटीएम लगाया गया। हुसैनाबाद मध्य विद्यालय में भी सेनेटरी पैड मशीन लगाने का काम किया गया। इस मौके पर पटना के गांधी वादी प्रेम कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि बच्चियों के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर बालिका दिवस पर इससे बेहतर कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
             
	        
 
	        
 
                            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            