केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान: नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को मिले भारत रत्न, बांग्लादेशी घुसपैठ पर कड़ा रुख अपनाने की मांग
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान: नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को मिले भारत रत्न, बांग्लादेशी घुसपैठ पर कड़ा रुख अपनाने की मांग
बेगूसराय, 25 दिसंबर:
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकालकर विकास के पथ पर अग्रसर किया। उड़ीसा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक उत्कृष्ट सेवा की। ऐसे व्यक्तित्वों को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजना चाहिए।"
उन्होंने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, "लालू प्रसाद यादव चाहे जितना भी प्रयास कर लें, चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के तहत ही लड़ा जाएगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार ने राज्य में अस्पतालों और स्कूलों की जर्जर स्थिति को सुधारने का काम किया है।"
बांग्लादेशी घुसपैठ पर सख्त रुख:
गिरिराज सिंह ने देश में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि समाज और सरकार मिलकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करें और उन्हें देश से बाहर निकालें। बिहार के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज ही नहीं, पूरे देश में यह एक बड़ा खतरा बन चुका है। 800 किलोमीटर लंबी नेपाल और बांग्लादेश की सीमाओं पर जो मस्जिदें बनाई जा रही हैं, उन्हें भी चिन्हित करने की जरूरत है।"
केजरीवाल पर हमला:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुफ्त योजनाओं पर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट राजनीति कर रहे हैं। चाहे वह कोई भी नौटंकी कर लें, दिल्ली की जनता अब उन्हें स्वीकार नहीं करेगी।"
गिरिराज सिंह के इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को तेज कर दिया है। उनके वक्तव्यों पर विरोधी दलों की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!