• Sunday, 20 April 2025
थाना के बगल में ज्वेलरी दुकान में दीवाल काटकर बड़ा डाका

थाना के बगल में ज्वेलरी दुकान में दीवाल काटकर बड़ा डाका

stmarysbarbigha.edu.in/

थाना के बगल में ज्वेलरी दुकान में दीवाल काटकर बड़ा डाका

अरियरी

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के महुली ओपी के बगल में महुली बाजार में ज्वेलरी दुकान में बड़ा डाका का मामला सामने आया है। इसमें 10 से 15 लाख के डाके की बात कही जा रही है। यह डाका महेश साव के साईं ज्वेलर्स नामक दुकान में हुआ है।

इस संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया गया कि मंगलवार की रात्रि साईं ज्वेलर्स नामक दुकान के दीवार के पिछले भाग को काटकर दुकान में चोर प्रवेश कर गया और इस डाका को अंजाम दिया। इसमें ₹1000000 से लेकर ₹1500000 तक के जेवर और नगदी इत्यादि चोर लेकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि इसमें सारे जेवरात को लेकर भागने में चोर सफल रहा। तिजोरी को भी आसानी से तोड़ दिया गया और उसमें रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिए गए। मोहली ओ पी के बगल में इस जेवरात दुकान में चोरी होने से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है और रोड जाम करने को तैयारी कर रहे है। महेश साव बगल के चोर दरगाह गांव निवासी हैं पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like