• Friday, 17 October 2025
Big News: बीच बाजार में ₹4 लाख डिक्की से निकाला, पीड़ित ने बदमाश को पकड़ने का किया दावा

Big News: बीच बाजार में ₹4 लाख डिक्की से निकाला, पीड़ित ने बदमाश को पकड़ने का किया दावा

Vikas

बीच बाजार में ₹4 लाख डिक्की से निकाला, पीड़ित ने बदमाश को पकड़ने का किया दावा

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों लूट, पैसे छीनने, थैला काटने की घटनाएं लगातार हो रही है। शेखपुरा नगर पुलिस पर सवालिया निशान लगातार लगते रहे हैं। उधर, एक बार फिर से शेखपुरा नगर के दल्लू चौक के पास डिक्की तोड़कर ₹4 लाख निकाल लेने का मामला सामने आया। हालांकि जिसके पैसे निकाले गए उसने साहस का परिचय दिया और पैसे छीनने वालों को पहचान कर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। उधर, पुलिस इस मामले में पकड़े गए युवक के बारे में शक के आधार पर पकड़ कर पुलिस को देने की बात कह रही है।

 

 

दरअसल यह पूरा मामला अरियरी थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव निवासी रामाशीष यादव से जुड़ा हुआ है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि गांव में खेत बेचकर ₹400000 यूको बैंक में जमा कराने के लिए आए थे। किसी कारण से उनका पैसा जमा नहीं हो गया हो सका। जिसके बाद वे दल्लू चौक पर सब्जी खरीद रहे थे। उनका पैसा डिक्की में रखा हुआ था।

 

 इसी बीच डिक्की तोड़कर ₹400000 की निकासी

 

DSKSITI - Large

दो बाइक पर सवार बदमाशों ने कर लिया । उनको जब भनक लगे तो पीछा करने लगे। इसी बीच बाइक और ऑटो की टक्कर हो गई जिसमें एक बदमाश को वह पहचान गए। वह थैला लेकर पैदल ही भाग गया।

 

 बाद में उसकी पहचान के आधार पर महादेव नगर मोहल्ला से उसे पकड़ा गया और पकड़ कर पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । इस मामले में एक लिखित आवेदन भी स्थानीय थाना को दिया गया है । उधर, नगर थाना के अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि शक के आधार पर एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया कि बैंक के सीसीटीवी और दुकानों के सीसीटीवी में छानबीन पुलिस करेगी । सीसीटीवी इत्यादि में तथ्य सामने आएंगे तो युवक को जेल भेजा जाएगा।

 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही भरी बाजार में वीआईपी रोड में सहकारिता बैंक से 12:50 लाख रुपए की लूट हुई थी हालांकि इस मामले का उद्भेदन पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा टेक्निकल टीम को लगाकर कर लिया गया। उसके बाद लगातार कई पैसे छीनने की घटनाएं हुई। डिक्की तोड़कर भी पैसा निकाला गया। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के आगे से एक ठेकेदार का ₹100000 डिक्की तोड़कर निकालने की घटना हुई परंतु किसी मामले में अभी तक उद्भेदन नहीं हुआ है। बरबीघा में बंधन बैंक के गर्मी से ₹50 हजार की लूट गुरुवार को ही घटित हुआ। इससे पहले भी कई बार पैसे छीनने की घटनाएं हुई।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like