• Friday, 22 November 2024
साइकिल, पोशाक, छात्रवृति विद्यार्थियों के लिए वरदान-विधान पार्षद संजीव

साइकिल, पोशाक, छात्रवृति विद्यार्थियों के लिए वरदान-विधान पार्षद संजीव

DSKSITI - Small

साइकिल, पोशाक, छात्रवृति विद्यार्थियों के लिए वरदान-विधान पार्षद संजीव

शेखपुरा

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार , अपने शासन के आरंभिक काल से ही राज्य के शैक्षिक उन्नयन के लिए गंभीर रूप में प्रयासरत है। मुख्यमंत्री छात्र-छात्रा साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, शिक्षा ऋण आदि जैसी सुविधाएं बेहतर शिक्षा की प्राप्ति के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए एक वरदान साबित हो रहा है इससे जनता और समाज दोनों लाभान्वित हो रहे हैं। उक्त बातें जदयू विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने उच्च विद्यालय भदौंस पचना में उपस्थित शिक्षकों एवम् राजग कार्यकर्ताओं पार्टी पदाधिकारियों के बीच कहीं । मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्य घटक के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने अंग वस्त्र देकर विधान पार्षद संजीव कुमार को सम्मानित किया।

संजीव कुमार ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त शिक्षा और शिक्षकों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों को और बेहतर तरीके से लागू करने में उनकी गंभीरता की काफी प्रशंसा की। उन्होंने एक अभिभावक के रूप में पार्टी से हटकर शिक्षक हित में अपने संघर्ष को अनवरत जारी रखने का भी वचन दिया तथा शिक्षकों के वेतन विसंगति एवं घोषित 15% वेतन वृद्धि को शीघ्र लागू करवाने में अपनी भूमिका सकारात्मक बनाए रखनी की बात भी कही। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विपिन मंडल आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे। जबकि शिक्षकों में राजदीप कुमार राज कुमार चौधरी बृजनंदन कुमार मिथिलेश कुमार प्रमिला कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From