• Sunday, 31 August 2025
सावधान: घर के आगे से गायब हो रही बाइक, परेशानी बढ़ी

सावधान: घर के आगे से गायब हो रही बाइक, परेशानी बढ़ी

stmarysbarbigha.edu.in/

सावधान: घर के आगे से गायब हो रही बाइक, परेशानी बढ़ी

 

 

शेखपुरा 

 

पिछले एक पखवारे में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई बाइकों की चोरी कर ली गई । घर के आगे लगी बाइक की चोरी रात्रि में की गई तो वही संस्थान के आगे से दिनदहाड़े भी बाइक की चोरी की घटना घटी। ऐसे में बाइक वाले परेशान हैं।

 

जिले के कसार थाना क्षेत्र के एफनी गांव से अपाचे बाइक चोरी कर ली गई। इस मामले में कसार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी अनिल चौधरी के पुत्र चंदन कुमार ने दर्ज कराई है। एफ आई आर में कहा गया है कि रात्रि में अपाचे बाइक को घर के आगे उन्होंने लगा दिया और सुबह में वहां से गाय पाई गई।

 

वही सोमवार को शेखपुरा टाउन थाना से हुई एक बाइक की चोरी हुई। 

DSKSITI - Large

 

बाइक हुसैनाबाद रोड आईटीआई के पास से चोरी हुई । बाइक गगौर निवासी शिव शंकर बिंद की। पीड़ित ने बताया कि अपने संस्थान के आगे दिन में बाइक लगाई और थोड़ी देर के बाद बाइक की चोरी कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला तो पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

 

उधर, शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव से भी एक बाइक की चोरी हो गई । बाइक जयरामपुर थाना क्षेत्र के तौयपर गांव निवासी सुरेश दास के पुत्र अमित कुमार की थी। वह अपने जीजा रामाश्रय रविदास के घर के आगे अपाचे बाइक लगाई और रात्रि में उसकी चोरी कर ली गई।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From